इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्मी चीफ मौलाना आसिम मुनीर भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना की पोल बलूचिस्तान में खुल चुकी है। बलूचिस्तान के अलगाववादी विद्रोहियों ने मौलाना मुनीर की सेना को हाल के दिनों में इतने घाव दिए हैं कि वह तड़प रही है। अब एक बलोच नेता ने जनरल मुनीर को खुली चेतावनी दी है। बलोच नेता और पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली के पूर्व सदस्य सरदार अख्तर मेंगल ने जनरल मुनीर की धमकी का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना को पूर्वी पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए। जनरल मुनीर ने दी थी बलोचों को धमकीजनरल मुनीर ने पिछले महीने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के एक सम्मलेन में बलूचिस्तान के अलगाववादी समूहों को धमकी दी थी। जनरल मुनीर ने कहा था कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है। तुम 1500 बंदे कहोगे कि हम इसको लेकर जाएंगे, तुम्हारी अगली 10 नस्लें भी नहीं ले जा पाएंगी। जनरल मुनीर ने कहा कि हम वो करेंगे जो बलूचिस्तान 10 नस्लों तक याद रहेगा। मेंगल ने दिलाई मुनीर को बांग्लादेश की यादबलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने एक रैली में जनरल मुनीर की धमकी का जवाब देते पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी की शर्मनाक हार की याद दिलाई। मेंगल ने कहा, 'बंगालियों ने जो आपके साथ किया वो आपको कितनी नस्ल तक याद रहेगा? उसे भी याद करो... हम तो 75 साल से आपकी हर जुल्म और ज्यादती को याद करते आ रहे हैं।' पाकिस्तानी फौजियों की पतलून का बताया किस्सामेंगल ने आगे कहा, जनरल (मुनीर) साहब आपको भी याद दिला दूं, 'दुनिया की किसी भी जंगी तारीख में 90,000 फौजियों ने इकठ्ठे हथियार नहीं डाले हैं, जो आपकी (पाकिस्तान) फौज ने डाले हैं। अपनी किताबों में ये भी डाल दें ताकि आपकी आने वाली 10 नस्लें ये भी पढ़ें।' उन्होंने कहा, '90 हजार फौजियों के न सिर्फ हथियार बल्कि उनकी पतलूनें भी आज वहां टांगी हुई हैं।' मेंगल ने आगे बताया कि पाकिस्तान जंग हार चुका था लेकिन देश के टेलीविजन और रेडियो पर खबरें आ रही थीं कि हमने हिंदुस्तान के इलाके जीत लिए हैं।
You may also like
Warren Buffet अपने सीईओ के पद को कहने वाले हैं अल्विदा, जानें कौन होगा नया सीईओ, खुद बफेट ने किया ऐलान
ODI Tri Series: टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 276 रनों का लक्ष्य, ऋचा ने जड़ा शानदार पचास
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद : फ्लेमिंग
किसानों को बड़ी सौगात! योगी सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य – जानें कितनी हुई बढ़ोतरी! 〥
हम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं : संतोष कुमार सुमन