अगली ख़बर
Newszop

IND W vs ENG W: टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार... मंधाना-हरमनप्रीत की मेहनत पर फिरा पानी, अब मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

Send Push
नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने 4 रनों से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार है। अब सेमीफाइनल की राह भारतीय टीम के लिए यहां से थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 289 रन का टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 284 रन ही बना पाई और आखिरी ओवर तक चले मैच में हार गई। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बेकार गई मंधाना और हरमनप्रीत की पारियांइस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल की पारियां खेली। मंधाना ने जहां शानदार 88 रन की पारी खेली, वहीं हरमन ने भी 70 रन बनाए। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 50 रन बनाए। लेकिन कोई भी खिलाड़ी अंत तक खड़े रहकर टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाई। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 14 रन की जरूरत थी, लेकिन अमनजोत कौर (18) और स्नेह राणा (10) मिलकर 10 रन ही इस ओवर में बना पाईं।

हीथर नाइट ने ठोकी सेंचुरीभरोसेमंद बल्लेबाज हीथर नाइट (109) की शानदार शतकीय और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के चार विकेट झटकने से इंग्लैंड की टीम रविवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में शानदार शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 288 रन ही बना सकी।

अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही नाइट ने तूफानी बल्लेबाजी के दौरान 91 गेंद खेलीं और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह उन्होंने अपना तीसरा वनडे शतक और महिला वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

दीप्ति की शानदार गेंदबाजीवहीं भारत के लिए भी भरोसेमंद गेंदबाज दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जब भी विकेट झटकने के लिए दीप्ति की लगाया तो यह अनुभवी ऑफ स्पिनर भरोसे पर खरी उतरी। उन्होंने 51 रन देकर चार विकेट लिए जो किसी वनडे विश्व कप मैच में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कप्तान ने दीप्ति को 16वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं कराई। दीप्ति ने 16वें ओवर में टैमी ब्यूमोंट (22) को आउट कर अपना 150वां विकेट लिया और फिर एमी को भी आउट किया।

ब्रंट के साथ शानदार साझेदारीदीप्ति ने पारी के अंत में एम्मा लैम्ब (11) और एलिस कैप्सी (02) को आउट करके इंग्लैंड की रन गति पर लगाम कसने में मदद की। पूर्व कप्तान नाइट ने शानदार स्ट्राइक रोटेट की और कप्तान नटाली साइवर-ब्रंट (38) के साथ 106 गेंद में 113 रन की साझेदारी की। दोनों आसानी से बाउंड्री लगाईं जिससे इंग्लैंड मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा था। इससे पहले सलामी बल्लेबाज और ब्यूमोंट ने इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती 10 ओवर सफलतापूर्वक खेले और पहले विकेट के लिए 77 रन साझेदारी की।

लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी (68 रन देकर दो विकेट) ने साइवर-ब्रंट को आउट किया और इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी दबाव में बिखर गई। 45वें ओवर में स्नेह राणा के सटीक थ्रो पर नाइट के रन आउट होने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं। इसके बाद से भारत पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी हो गया और अंतिम 10 ओवरों में पांच विकेट गंवाने से उनके मध्यक्रम की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हो गईं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें