Pahalgam Terror Attack Latest Update: टीआरएफ आतंकी शामिल, सेना ने शुरू किया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। हमले में शामिल आतंकियों का एक नाम और तस्वीर भी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (TRF) का आतंकी आसिफ शेख शामिल था। पहलगाम के पर्यटन स्थल बैसरन में एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह एके-47 लेकर खड़ा है।
तीन से चार आतंकियों ने की गोलीबारीसूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की संख्या 6 से 8 के बीच थी, जिनमें से तीन से चार आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। बाकी के आतंकियों ने पहले निगरानी की और फिर भागने में उनकी मदद की। हमले में दो प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया गया—एके-47 या एके-56 और एम4 अमेरिकी असॉल्ट रायफल। यह हमला लश्कर के कमांडरों के इशारे पर किया गया था।
किश्तवाड़ से घुसपैठ की संभावनारिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने संभवत: जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग होते हुए बैसरन तक घुसपैठ की। हमले से पहले इन आतंकियों ने पर्यटन स्थलों की रेकी भी की थी, ताकि वहां के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा सके। बैसरन में अटैक के बाद वहां से भागने में स्थानीय स्लीपर सेल की मदद की संभावना को भी नकारा नहीं किया जा सकता है।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारीइस बीच, भारतीय सेना की स्पेशल विक्टर फोर्स, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से जंगलों में निगरानी रखी जा रही है। एनआईए की टीम भी श्रीनगर पहुंच रही है। बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी की सक्रियतागृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे हैं और वहां उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा के साथ बैठक की। बाद में वे पहलगाम भी जा सकते हैं। वहीं, पीएम मोदी, जो हाल ही में सऊदी अरब के दौरे से लौटे थे, ने दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। पाकिस्तान ने अपनी सेना को एलओसी पर अलर्ट कर दिया है और रावलपिंडी सैन्य मुख्यालय में भी उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
हमले में 27 लोगों की मौतपहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। आतंकियों ने सेना की वर्दी में पर्यटकों के बीच धावा बोला और उनसे नाम पूछकर हिंदू पर्यटकों को चुन-चुनकर मारा। कई पर्यटकों को उनकी बीवी-बच्चों के सामने सिर में सटाकर गोली मारी गई। आतंकियों ने घास के खुले मैदान में पर्यटकों को भागने का मौका नहीं दिया और लोगों से कलमा पढ़ने को कहा, जिससे उनकी पहचान हो सके।
The post first appeared on .
You may also like
SBI की बंद हो चुकी स्पेशल FD स्कीम फिर से शुरू, सीनियर सिटीजन को मिलेंगे जबरदस्त रिटर्न – जानिए ब्याज दरें
“Samsung Galaxy S24″One UI 7 अपडेट लॉन्च, नए फीचर्स और AI का जलवा
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन
Health Tips- दिमाग की नस फटने के संकेत होता हैं शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
कॉलेज के बाहर मची चीख-पुकार, तेज़ रफ्तार कार ने 10 को मारी टक्कर