क्या आपका भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)में सेविंग अकाउंट है?और क्या उसमें अक्सर सैलरी आने के बाद या किसी और वजह से25-30हज़ार रुपये से ज़्यादा रकम यूं ही पड़ी रहती है?अगर आपका जवाब'हाँ'है,तो समझिए आप हर महीने अपने ही पैसे पर अच्छी-खासी कमाई करने का मौका गंवा रहे हैं!सेविंग अकाउंट में पड़े पैसे पर हमें मिलता है मामूली सा,लगभग2.7%का सालाना ब्याज। यह तो कुछ भी नहीं है।लेकिनSBIअपने ग्राहकों को एक ऐसीजादुई सुविधादेता है,जिससे आपके इसी सेविंग अकाउंट में पड़े'फालतू'पैसे पर आपकोFD (फिक्स्ड डिपॉजिट) जितना,यानी6-7%तक का ब्याजमिल सकता है! इस सुविधा का नाम है'ऑटो स्वीप फैसिलिटी' (Auto Sweep Facility)।और खुशखबरी यह है किSBIने हाल ही में अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए इस सुविधा से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है।आखिर ये ऑटो स्वीप का जादू है क्या?चलिए,इसे बिल्कुल आसान भाषा में समझते हैं।ऑटो स्वीप सुविधा आपकेसेविंग अकाउंटको आपकेFDअकाउंटसे जोड़ देती है। आप बैंक को बताते हैं कि आपके सेविंग अकाउंट में कम से कम कितनी रकम (जिसेथ्रेशोल्ड लिमिटकहते हैं) हमेशा रहनी चाहिए।जैसे ही आपके अकाउंट में उस लिमिट से ज़्यादा पैसा आता है,बैंक का ऑटोमेटिक सिस्टम उस'एक्स्ट्रा'पैसे को उठाकर उसकीFDबना देता है। इसFDपर आपको सेविंग अकाउंट से कहीं ज़्यादा ब्याज मिलता है।और अगर अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ी तो?यहीं तो असली जादू है! मान लीजिए,आपने35,000रुपये की लिमिट सेट की है और आपके अकाउंट में50,000रुपये आए। बैंक ने15,000रुपये कीFDबना दी। अब अगर आपकोATMसे40,000रुपये निकालने हैं,तो आपको कुछ नहीं करना!बैंक का सिस्टम अपने आप आपकीFDको तोड़ेगा,ज़रूरत के हिसाब से (₹5000)निकालकर आपके सेविंग अकाउंट में डालेगा और आपका पेमेंट हो जाएगा। यानी,पैसों की कोई कमी नहीं और कमाई भी ज़्यादा!SBIने अब क्या बदला है?खबरों के मुताबिक, SBIने इसीथ्रेशोल्ड लिमिटको अबबढ़ाकर₹35,000कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके खाते में कम से कम35,000रुपये रहने चाहिए। इससे ऊपर की रकम अपने आपFDमें बदल जाएगी।आपको क्या फायदे होंगे?पड़े-पड़े पैसा कमाएं:आपके सेविंग अकाउंट का'फालतू'पैसा अब फालतू नहीं रहेगा,वो भी आपके लिए कमाई करेगा।लिक्विडिटी की कोई टेंशन नहीं:आपकोFDतोड़ने के झंझट में नहीं पड़ना। आपATM,चेक याUPIसे जब चाहें,अपना पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं।दोनों दुनिया का मज़ा:आपको सेविंग अकाउंट वाली सुविधा औरFDवाला ब्याज,दोनों एक साथ मिलते हैं।कैसे एक्टिवेट करें यह सुविधा?आप इस सुविधा को बहुत आसानी से चालू करवा सकते हैं:अपनी नज़दीकीSBIब्रांच में जाकर।YONOऐप के ज़रिए।SBIकी नेटबैंकिंग वेबसाइट से।तो अगली बार जब आपके अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसे आएं,तो उसे यूं ही पड़ा न रहने दें।SBIकी इस स्मार्ट सुविधा को एक्टिवेट करें और अपने पैसे को काम पर लगाकर ज़्यादा कमाई का मज़ा लें!
You may also like
हर्षित राणा पर शुरू हुआ बवाल, गौतम गंभीर को चुभ जाएगा रविचंद्रन अश्विन का ये सवाल!
रायबरेली दलित हत्या प्रकरण : मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लगेगा चश्मा, जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम बड़ी वजह
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा : टीकाराम जूली
नाभि है शरीर की सीक्रेट पावर बटन, जानिए कैसे करें इसकी देखभाल