नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस को जिस संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार की तलाश थी उसे ट्रेस कर लिया गया है। DL10-CK-0458 नंबर की यह का हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली है। पुलिस ने आशंका जताई थी कि यह कार धमाके में शामिल संदिग्धों से जुड़ी हो सकती है। इस कार को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है। यह इको स्पोर्ट्स कार उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कार की आखिरी सर्विस 2024 में श्रीनगर में हुई थी। इससे पहले यह कार पंकज गुप्ता के नाम पर थी।
पुलिस ने दिल्ली से लगी यूपी और हरियाणा राज्यों की सीमाओं पर इस कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया था। दिल्ली के साथ, हरियाणा पुलिस भी कार की तलाश में जुटी हुई थी। दरअसल पुलिस जांच में यह सामने आया था कि धमाके के दिन संदिग्धों के साथ i20 कार के अलावा यह लाल इको स्पोर्ट्स कार भी दिखाई दी थी। उसी के बाद से इस कार की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस को ऐसा अनुमान है कि इस लाल कार में विस्फोटक हो सकता है। पुलिस इसके पुराने मालिक पंकज गुप्ता का भी पता लगा रही है और उनसे यह पूछा जा सकता है कि वो उमर के संपर्क में कैसे आए।
आपको बता दें कि अभी तक कि जांच में यह बात पता चली है कि दिल्ली बम धमाकों को अंजाम देने वाले व्हाइट कॉलर आतंकी लाल किला, इंडिया गेट जैसे देशभर में कई प्रमुख स्थानों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। फरीदाबाद से गिरफ्तार डा. शाहीन शाहिद ने भी कबूला है कि वो लोग दो साल से विस्फोटक इकट्ठा कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं, कई लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कइयों हो हिरासत में पूछताछ भी चल रही है।
The post Delhi Blast Case : दिल्ली ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को पुलिस ने किया ट्रेस, हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली, उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड appeared first on News Room Post.
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




