नई दिल्ली। सोना लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। पहले कयास लग रहे थे कि इस साल दिसंबर तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 1.25 लाख हो सकता है, लेकिन जिस तरह सोना लगातार महंगा हो रहा है, उससे अब इन अटकलों ने जोर पकड़ा है कि 2026 में 24 कैरेट सोने की कीमत 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है। उधर, चांदी भी लगातार महंगी हो रही है। दिवाली से पहले चांदी की कीमत 1.64 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सोने के नए भाव बताए गए हैं। सर्राफा बाजार में इसी भाव पर सोमवार को सोना बिक रहा है। एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत अब 123770 रुपए हो चुकी है। जबकि, शुक्रवार को इसकी कीमत 121525 रुपए थी। यानी कीमत में 2245 रुपए का इजाफा हुआ है। एसोसिएशन की वेबसाइट में बताया गया है कि सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 120800 हो गई है। वहीं, 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत अब 100250 रुपए है। सोने और चांदी के भाव दिवाली के त्योहार के बाद भी नीचे आने की गुंजाइश नहीं है। इसकी वजह ये है कि नवंबर में शादियां भी शुरू हो जाएंगी।
इस साल जनवरी से सोने की कीमत में लगातार उछाल आता गया है। जनवरी में सोना आम आदमी की जेब पर इतना भारी नहीं था। जनवरी के भाव से सोने की कीमत 50 फीसदी तक बढ़ चुकी है। रूस और यूक्रेन युद्ध, डॉलर के भाव में उठापटक और मंदी की आशंका के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ का असर सोना महंगा करा रहा है। फिलहाल इन सभी में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। शेयर बाजार में भी निवेशकों को इस साल अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है। इस वजह से सोने और चांदी में निवेशकों की बढ़ती रुचि से भी भाव ऊपर पहुंच रहे हैं।
The post Gold Price Today: 1.5 लाख का होगा 10 ग्राम सोना!, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा? appeared first on News Room Post.
You may also like
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया
मां के साथ सो रही थी युवती, रात` को घर में घुसे आशिक ने पार कर दी हद
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने` से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
'मैं यहां क्यूं चली आई', जर्मनी में रोने-बिलखने लगी भारतीय छात्रा, बताया- रोज झेलनी पड़ रहीं घटिया चीजें