नई दिल्ली। पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ भारत की सेनाओं के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर अब सियासत गर्म हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी घर-घर पहुंचाने के लिए बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। अब कांग्रेस ने बीजेपी की तिरंगा यात्रा के जवाब में जय हिंद यात्रा निकालने का फैसला किया है। देश के बड़े शहरों में 20 से 30 मई के बीच कांग्रेस की जय हिंद यात्रा होगी। जय हिंद यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता सरकार से सवाल पूछेंगे। कांग्रेस के सांसद और मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर किसी एक पार्टी की जागीर नहीं, देश का ब्रांड है। कांग्रेस की ओर से ऐसे बयान जारी होने के बाद उसके और बीजेपी के बीच तलवार खिंचना तय माना जा रहा है। बीजेपी पहले ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर ये आरोप लगाती रही है कि वे भारत की सेनाओं के शौर्य पर सवाल खड़े करते हैं। दरअसल, इससे पहले जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई थी, तब विपक्षी दलों की तरफ से सबूत देने की मांग की गई थी। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और वहां स्थित आतंकी ठिकानों पर जो कार्रवाई हुई, उसके वीडियो और सैटेलाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर ही आ गईं। इससे सबूत मांगने वाला मामला इस बार नहीं देखा गया है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों के नरसंहार का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को धूल में मिला दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने हमला करने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बदले में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और रडार स्टेशनों पर जबरदस्त हमला कर उनको नाकाम कर दिया था। इनमें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के करीब स्थित नूर खान एयरबेस भी है। भारत के जोरदार पलटवार के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की गुहार लगाई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का फैसला किया था।
The post appeared first on .
You may also like
ई चार्जिंग की सुविधा चारधाम यात्रा मार्ग में 38 स्थानों पर मिलेगी
थाईलैंड ओपन: उन्नति हुड्डा, मालविका बंसोड़ दूसरे दौर में बाहर
भारत में अप्रैल में यात्री वाहन की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, करीब 3.50 लाख यूनिट्स बिके
कॉफी संग नारियल पानी! अजीब नहीं, हेल्दी और टेस्टी है 'क्लाउड कॉफी', घर पर ऐसे बनाएं झटपट
'दिल ए नादान' में डांस के साथ मस्ती का तड़का, लोगों पर चला 'हाउसफुल 5' के नए गाने का खुमार