नई दिल्ली। हर महीने किसी न किसी पर्व या उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी होती है। 2025 की शुरुआत से मई के महीने तक बैंकों में कई छुट्टियां हो चुकी हैं। अब जून 2025 में भी बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में अगर जून के महीने में आपको लेन-देन करना है, तो उन तारीखों के बारे में हम बता रहे हैं जब बैंक बंद रहने वाले हैं। जून 2025 में कुछ तारीख ऐसी हैं, जिनमें पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। जबकि, कुछ तारीख पर अलग-अलग जगह स्थानीय तौर पर बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। कुल मिलाकर जून में बैंकों में 13 दिन अवकाश रहेगा।
1 जून को रविवार है। इस वजह से देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं, 6 जून को बकरीद यानी ईद-उल-जुहा के पर्व पर केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। 7 जून को बकरीद के कारण दिल्ली और मुंबई के अलावा अगरतला, आइजोल, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सभी शहरों, जयपुर, जम्मू, कोहिमा, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, पटना, पणजी, रांची, रायपुर, शिमला, शिलांग और श्रीनगर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 8 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 10 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पंजाब में सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
11 जून को संत गुरु कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में शिमला और गंगटोक में बैंकों की बंदी रहने वाली है। 14 जून को महीने के दूसरे शनिवार और 15 जून को रविवार होने के कारण पूरे देश में 2 लगातार 2 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। 22 जून 2025 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 जून को रथयात्रा और कांग रथजात्रा पर भुवनेश्वर और इंफाल के बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 28 जून को चौथा शनिवार और 29 जून को रविवार के कारण बैंक 2 दिन बंद रहेंगे। वहीं, 30 जून को रेम्रा नी के मौके पर आइजोल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। जून 2025 में बैंकों में छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन लेन-देन और एटीएम सुविधा मिलती रहेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
नीतीश रविवार को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
सूर्य की परिक्रमा कर पृथ्वी तय करती है नौतपा
जियो का गेमर्स को तोहफा: नए गेमिंग प्रीपेड प्लान्स मात्र ₹48 से शुरू
नया स्मार्टफोन चाहिए? OPPO A3x और K12x 5G के साथ पाएं मजबूती, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस!
दीपिका पादुकोण फिल्म Spirit में रिप्लेस करेंगी त्रिप्ति डिमरी, बाहुबली प्रभास के साथ आएंगी नजर...