अगली ख़बर
Newszop

CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई ने साथी जज को कान में बात बताने के कहा, बोले- न जाने सोशल मीडिया में किस तरह रिपोर्ट हो जाए

Send Push

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के एक दिन बाद मंगलवार को चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई ने साथी जज से कहा कि वो अपनी बात उनके कान में कहें। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। बार एंड बेंच की खबर के मुताबिक सीजेआई ने कहा कि मेरे भाई विनोद चंद्रन कुछ कहना चाहते हैं। फिर सीजेआई गवई ने कहा कि लेकिन सोशल मीडिया के दौर में हमें ये नहीं पता कि इसे किस तरह रिपोर्ट किया जाएगा। ऐसे में मैंने उनसे सिर्फ कान में अपनी बात बताने के लिए कहा है।

भगवान विष्णु की इसी मूर्ति के मसले पर सीजेआई ने की थी टिप्पणी।

दरअसल, सीजेआई की बीते दिनों एक टिप्पणी से सोशल मीडिया में उबाल आ गया था। मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति को ठीक कराकर स्थापित कराने संबंधी याचिका की सुनवाई के वक्त सीजेआई ने मौखिक टिप्पणी की थी। सीजेआई बीआर गवई ने याचिका करने वाले से कहा था कि आप तो भगवान विष्णु के अनन्य भक्त हैं। अब भगवान से ही प्रार्थना कीजिए। सोशल मीडिया में जब इस टिप्पणी पर हंगामा मचा और कुछ वकीलों ने भी आपत्ति जताई, तो सीजेआई गवई को सफाई देनी पड़ी थी कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनका इरादा याचिकाकर्ता की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

सीजेआई के स्पष्टीकरण से लग रहा था कि मामला खत्म हो गया, लेकिन इसे ही मुद्दा बनाकर सोमवार को राकेश किशोर नाम के वकील ने सीजेआई की तरफ जूता फेंकने की कोशिश की थी। वकील को पुलिस ने हिरासत में लिया, तो उसने जोर से कहा था कि सनातन का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। सीजेआई इस मामले में वकील के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार नहीं हुए। इस वजह से पुलिस ने वकील को छोड़ दिया, लेकिन बार एसोसिएशन ने वकील राकेश किशोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। घटना के बाद राकेश किशोर ने मीडिया को बयान दिया कि सीजेआई की तरफ जूता उछालने की कोशिश का मलाल नहीं है। वकील ने ये भी कहा कि सनातन के अपमान से क्षुब्ध होकर सीजेआई की तरफ जूता उछालने की कोशिश की थी।

The post CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई ने साथी जज को कान में बात बताने के कहा, बोले- न जाने सोशल मीडिया में किस तरह रिपोर्ट हो जाए appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें