नई दिल्ली। अद्वैत-ए सिम्फनी म्यूजिक अवार्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले दिल्ली के आईटीओ में स्थित आजाद भवन ऑडिटोरियम में शनिवार, 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा जिसमें संगीत से जुड़ी युवा प्रतिभाओं के बीच गायन की प्रतियोगिता होगी और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। पानी में डूबने से होने वाली मौतों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हेमंत बाला अद्वैत फाउंडेशन की तरफ से अद्वैत-ए सिम्फनी म्यूजिक अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है।
दरअसल, यह एक अभियान है जिसे अद्वैत वर्मा नाम के एक दिवंगत युवा की याद में उनके माता-पिता के द्वारा चलाया जा रहा है। दिल्ली के रहने वाले अद्वैत वर्मा की जून 2024 में पुणे के पास पावना बांध में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उस वक्त अद्वैत की उम्र 18 साल थी। अद्वैत बीबीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था और संगीत के क्षेत्र में उसकी खासी रुचि थी। अद्वैत अपने दोस्तों के साथ पावना बांध घूमने गया था मगर पैर फिसल जाने के चलते वो पानी में गिर गया और उसे बचाया नहीं जा सका। अद्वैत के न रहने के बाद उसके माता-पिता ने एक संकल्प लिया और लोगों खासकर युवाओं को डूबने से जागरूक करने के लिए संगीत गायन प्रतियोगिता शुरू की। चूंकि अद्वैत को संगीत से प्यार था इसीलिए संगीत कार्यक्रम के जरिए ही जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अद्वैत के पिता सुदेश वर्मा के अनुसार, अद्वैत एक बहुत ही प्रतिभाशाली गायक था और उसकी याद में ही युवाओं को गायन के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य के तहत अद्वैत-ए सिम्फनी म्यूजिक अवार्ड शुरू किया गया हैं। इसके साथ ही डूबने से होने वाली मौतों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी इस कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य है। संगीतकार राहुल राम के मुताबिक हमारे देश में हर साल लगभग 38 हजार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो जाती है।
The post Advaitha-A Symphony Music Awards 2025 : अद्वैत-ए सिम्फनी म्यूजिक अवार्ड के जरिए युवा गायकों को मिल रहा मंच, पानी में डूबने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है ये कार्यक्रम appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर जताई चिंता
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 दिन बाद खुला, वाहन चालकों ने ली राहत की सांस
नेपाल-भारत न्यायिक संवाद: सीजेआई गवई ने दोनों देशों की न्यायपालिका के बीच सहयोग की वकालत की
आकाशीय बिजली गिरने से पांच दिनों से दरियापुर में ग्रामीण बैंक की स्थिति दयनीय
बिहार के पूर्वी चंपारण में ईद-उल-मिलाद के मौके पर निकाली गई जुलूस