नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में उन पर यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि उन्होंने लगभग 1.7 करोड़ रुपये के सरकारी धन का इस्तेमाल अपनी निजी विदेश यात्रा के लिए किया। सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। सीआईडी अधिकारियों ने आज विक्रमसिंघे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। रानिल विक्रमसिंघे सितंबर 2023 में एक ब्रिटिश विश्वविद्यालय में अपनी पत्नी के सम्मान में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए लंदन गए थे। इस दौरान 10 लोग उनके साथ थे।
Former Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe was arrested by the Criminal Investigation Department (CID) on Friday in connection with an ongoing investigation, reports Reuters, quoting local television channel Ada Derana.
— ANI (@ANI) August 22, 2025
(File photo) pic.twitter.com/uwTW8cTyOB
पुलिस ने आरोप लगाया कि विक्रमसिंघे ने अपनी इस निजी यात्रा के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि रानिल विक्रमसिंघे की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी सरकारी पैसे से ही भुगतान किया गया था। हालांकि रानिल विक्रमसिंघे ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि इस यात्रा का खर्च उनकी पत्नी ने स्वयं उठाया था। इसी मामले में बयान दर्ज करने के लिए आज सीआईडी ने रानिल विक्रमसिंघे को तलब किया था। सीआईडी कार्यालय पहुंचे रानिल विक्रमसिंघे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
रानिल विक्रमसिंघे ने जुलाई 2022 में राष्ट्रपति का पद संभाला था। तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के पद से हटने के बाद उनके शेष बचे कार्यकाल को पूरा करने के लिए रानिल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 2022 में श्रीलंका में बहुत बुरा वित्तीय संकट खड़ा हो गया था। इसके लिए गोटाबाया राजपक्षे को जिम्मेदार ठहराया जाता है। राजपक्ष के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के विरोध में महीनों तक देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद गोटाबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था। उसके बाद विक्रमसिंघे ने कुसी संभाली थी। हालांकि बाद में वो चुनाव हार गए थे।
The post Former Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe Arrested : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, जानिए किस वजह से हुआ इतना बड़ा एक्शन appeared first on News Room Post.
You may also like
घर से लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के और नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
सरिया चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
'एप्को' का 'ग्रीन गणेश' अभियानः चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
पेयजल व्यवस्था और सीवेज लाइन के कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करें : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती : उप मुख्यमंत्री शुक्ल