नई दिल्ली। फ्रांस में एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता का माहौल हो गया है। दरअसल नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सेबेस्टियन लेकोर्नू पूरा एक महीना भी प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहे। नए कैबिनेट के गठन के कुछ ही घंटों के अंदर लोकोर्नु ने पद छोड़ दिया। 26 दिन तक बिना किसी कार्यशील सरकार के पीएम सेबेस्टियन लेकोर्नू ने 27वें पद छोड़ दिया। अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सामने एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम लोकोर्नु के खिलाफ विपक्ष ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया था, जिसका वे सामना नहीं कर पाए। सेबेस्टियल लेकोर्नू अब फ्रांस के सबसे कम कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
राष्ट्रपति मैक्रों ने जब लेकोर्नू को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था तभी से विपक्ष के द्वारा विरोध शुरू हो गया था। द रैली ग्रुप के पास फिलहाल सदन की सबसे ज्यादा सीटें हैं इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति मैक्रों संविधान के जरिए द रैली ग्रुप की पार्टी को सरकार बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं। हालांकि रैली ग्रुप फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है इसको देखते हुए फिलहाल सरकार गठन के प्रस्ताव पर असमंजस की स्थिति है। फ्रांस में एक साल के भीतर चार प्रधानमंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पिछले साल के मध्य में आकस्मिक संसदीय चुनाव करा दिए थे मगर चुनाव के बाद से ही फ्रांस में अभी तक राजनीतिक उथल पुथल जारी है। फ्रांस में साल 2022 में जब से इमैनुएल मैक्रों निर्वाचित हुए हैं उसके बाद से किसी भी पार्टी के संसदीय बहुमत नहीं है। उधर, पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे फ्रांस के सामने अब परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पीएम के इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद फ्रांस के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।
The post French Prime Minister Sebastien Lecornu Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा, एक महीने के अंदर ही छोड़ दी कुर्सी appeared first on News Room Post.
You may also like
भगवान महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लें : गिरीश भंडूला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास हुआ हैः रवि शंकर प्रसाद
उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन-2025 का दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले आज से भोपाल में
लखनऊ में तेज रफ्तार BMW पलटी, घर के बाहर खड़ी कार से टकराई, महिला बाल-बाल बची
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर तबाही, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में फटे एक के बाद एक 200 सिलेंडर, वीडियो देख कांप जाएगी...