काठमांडू। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर देश की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया है। नेपाल के राष्ट्रपति के दफ्तर से जारी बयान में बताया गया है कि नेपाल की संसद के निचले सदन के चुनाव 5 मार्च 2026 को कराए जाएंगे। इस बीच, भारत ने सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल की नई सरकार का स्वागत किया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इससे नेपाल में शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि करीबी पड़ोसी, लोकतांत्रिक देश और दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में भारत दोनों देशों के लोगों और उनकी भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।
Nepal President Ram Chandra Poudel, as per the recommendation of Prime Minister Sushila Karki, has dissolved the current House of Representatives with effect from 11:00 PM on Friday, Bhadra 27, 2082 BS.
— ANI (@ANI) September 12, 2025
The date for the election of the new House of Representatives has been… pic.twitter.com/QTPrDlypxC
नेपाल में संसद के निचले सदन को भंग किए जाने के साथ ही अंतरिम सरकार ने जेन जेड प्रदर्शनकारियों की कई और मांगों को भी मान लिया है। नेपाल की अंतरिम सरकार के साथ ही सेना भी देश की आंतरिक सुरक्षा पर नजर रखेगी। इसके अलावा नेपाल के तमाम राजनीतिक दल और उनके नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए ताकतवर आयोग बनाने की जेन जेड की मांग सुशीला कार्की ने मान ली है। जेन जेड ने संविधान में बदलाव की भी मांग की थी। नई संसद चुने जाने तक ऐसा करना संभव नहीं है। उधर, ये अभी तय नहीं है कि नेपाल के सियासी दलों औऱ उनके नेताओं को देश के अगले चुनाव में उतरने की मंजूरी मिलेगी या नहीं। नेपाल की सबसे पुरानी पार्टी नेपाली कांग्रेस है। इसके अलावा नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी हाल तक सत्ता में रही।
नेपाल में पीएम रहे केपी शर्मा ओली की सरकार ने 28 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया था। इसका विरोध करते हुए युवा प्रदर्शनकारी 8 सितंबर को सड़कों पर उतरे थे। संसद पर उन्होंने धावा बोला था। नेपाल के कई और हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। काठमांडू और अन्य जगह नेपाल पुलिस ने फायरिंग की थी। जिसमें 30 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की जान गई। इसके बाद 9 सितंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में जमकर हिंसा हुई। केपी शर्मा ओली और अन्य नेताओं को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। अब नेपाल में अंतरिम सरकार बनी है। इसकी कमान संभालने वाली सुशीला कार्की नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस रही हैं। नेपाल की पहली महिला पीएम बनने का जिम्मा भी सुशीला कार्की के ही नाम हुआ है।
The post New Govt In Nepal: नेपाल में संसद का निचला सदन भंग, 5 मार्च 2026 को होंगे आम चुनाव, भारत ने शांति की उम्मीद जताई appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success