उत्तराखंड में एक यूट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि बद्रीनाथ धाम के निकट स्थित उर्वशी मंदिर का नाम उनके नाम पर रखा गया है।
देहरादून: इस बयान के बाद उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने विरोध जताया है।
महापंचायत के प्रवक्ता ने कहा कि उर्वशी के इस बयान से सनातन धर्म और मां उर्वशी देवी के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों में इस पर रोष है।
उन्होंने उत्तराखंड के डीजीपी से उर्वशी और यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि उर्वशी और उनके विवादास्पद इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
अभिनेत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।
You may also like
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ∘∘
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध ∘∘
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘