- युवाओं के लिए कौशल विकास बेहद जरूरी: मनोज सोनकर
(चंडीगढ़ समाचार) चंडीगढ़: चंडीगढ़ की बाहरी आवासीय कालोनियों में रहने वाले युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए मौली जागरां में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रयोग फाउंडेशन ने मिलकर एक मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है। इस केंद्र का उद्घाटन निगम पार्षद मनोज सोनकर ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं के लिए कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है।
कंप्यूटर प्रशिक्षण की बढ़ती आवश्यकता
एफपीएआई और प्रयोग फाउंडेशन ने मौली जागरां में बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर सेंटर खोला है, जो उन्हें वर्तमान समय की मांग के अनुसार तैयार करेगा। इस अवसर पर एफपीएआई पंचकूला की अध्यक्ष अनिता बतरा ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यहां के बच्चे दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद करियर काउंसलिंग के अभाव में रह जाते थे।
अब मुफ्त कंप्यूटर सेंटर खुलने से उन्हें नई दिशा मिलेगी। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था ने पहले भी पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया है। मौली जागरां केंद्र में कंप्यूटर सीखने के लिए 20 बच्चों ने नामांकन कराया है, जिनमें अधिकांश लड़कियां हैं।
एफपीएआई के महाप्रबंधक मनोज गर्ग ने बताया कि प्रयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर यहां पहले से ही मुफ्त सिलाई केंद्र चलाया जा रहा है। इसके अलावा, लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष नितेश महाजन, जसज्योत सिंह अलमस्त, एफपीएआई की केंद्र प्रभारी पूनम शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
You may also like
Anti India Map In Bangladesh: बांग्लादेश में तुर्की समर्थित संगठन सल्तनत-ए-बांग्ला का भारत विरोधी चेहरा आया सामने, नक्शे में दिखाए बिहार और पूर्वोत्तर समेत तमाम राज्य
Good news for central employees: जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 3% तक की वृद्धि संभव
नगर निगम चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, अजमेर में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी अहम रणनीतिक जानकारी
मुंबई नगर निगम का मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के 'चुन्नी तेरी सरकती जावे' पर लटके-झटकों ने मचाई यूट्यूब पर धूम, वीडियो हुआ वायरल