इंटरनेट डेस्क। गुजरात के कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका के नाना कादिया गांव में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 40 वर्षीय महिला की उसके ही दो बेटों ने गला घोंटकर हत्या कर दी, हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या करने वालों में एक बेटा नाबालिग है, हत्या के कुछ ही घंटों बाद दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।
जताया शक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पूरा परिवार पिछले एक साल से एक खेत पर मजदूरी का काम कर रहा था, घटना की रात खेत के मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन कर जानकारी दी कि उनके नाती ने अपनी मां की हत्या कर दी है, जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे।
नाराज थे दोनों बेटे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ा बेटा 19 साल का है और छोटा बेटा नाबालिग है, दोनों को अपनी मां पर शक था कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है, उनका आरोप था कि मां देर रात किसी से फोन पर बातें करती थी और घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज़ करती थी। ऐसे में शनिवार की देर रात जब उन्होंने मां को फिर से फोन पर बात करते देखा, तो गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
pc - marketresearchintellect.com
You may also like
2000 रुपये की किस्त नहीं आई? तुरंत करें ये काम, जानें स्टेटस!
Women's World Cup 2025: IND W vs SA W मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में धमाकेदार अपडेट, दिवाली पर होगा बड़ा प्रमोशन
सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं होटल खोलकर भी` करोड़ों कमा रहे हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल
मर्दाना ताकत बढ़ाने का सीक्रेट: खाली पेट ये चीज खाएं, 5 गजब के फायदे मिलेंगे