इंटरनेट डेस्क। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो उनके हाथ पैर फूल गए। खबरों की माने तो रविवार रात को नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट की ओर से संचालित एसी बस में एक कपल शारीरिक संबंध बनाता हुआ पकड़ा गया। कपल की उम्र 20 साल के आसपास है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कपल को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह पीछे वाली सीट पर खिड़की के पास बैठा था, करीब से जा रहे एक वाहन वाले ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
लिया गया एक्शन
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस हरकत को रोकने में नाकाम रहने के कारण बस कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, कंडक्टर को चेतावनी देते हुए लिखित में यह बताने को कहा है उसके बस में रहते हुए ऐसी अश्लील हरकत कैसे हो गई। बताया गया कि कंडक्टर सबसे आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था और सबसे पीछे क्या हो रहा है, इस बारे में उसे कुछ पता ही नहीं था।
खाली थी बस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मुद्दे को उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अनरनीत चौहान ने बताया, रविवार को बस पनवेल से कल्याण जा रही थी और यह काफी खाली थी। ज्यादा ट्रैफिक की वजह से बस धीरे-धीरे चल रही थी. तभी किसी ने बस के बाहर दूसरे वाहन से कपल की अश्लील हरकत को खिड़की से रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो को प्रशासन के साथ साझा किया गया।
pc- navbharat
You may also like
महापुरुषों का अपमान और दलितों पर हाे रहे अत्याचाराें का संज्ञान लें सरकारें: मायावती
वित्त मंत्री सीतारमण की सैन फ्रांसिस्को में कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात, निवेश व तकनीकी सहयोग पर चर्चा
पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हुए एक कुख्यात अपराधी की मौत
राज्यपाल के पास लंबित बिलों को लेकर केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, सुनवाई 6 मई को
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार