Next Story
Newszop

Viral Video: बिना होमवर्क किए ट्यूशन पहुंची मासूम, टीचर ने पूछा कारण तो दिया ऐसा जवाब, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Send Push

आज के समय में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद ही क्यूट है। वह इतनी मासूमियत के साथ अपने टीचर के सवालों का जवाब देती है जिसे देख कर ही आपको बेहद हंसी और प्यार आएगा। यही कारण है कि हर कोई इस वीडियो को जमकर एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.

सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची को होमवर्क ना करने की वजह डांट पड़ती है. हालांकि बच्ची इससे घबराती नहीं बल्कि वो प्यार से मास्टर को समझाती है कि उसने होमवर्क क्यों नहीं किया।

यहां देखिए वीडियो

वीडियो की शुरुआत में मास्टर जी उस से पूछते हैं कि उसने दिया गया काम क्यों नहीं किया? इस पर बच्ची मासूमियत से जवाब देती है कि उसका होमवर्क उसकी दीदी करती हैं। टीचर थोड़े हैरान होकर पूछते हैं, ‘तुम खुद क्यों नहीं करतीं?’ इस पर बच्ची बड़ी ही प्यारी सच्चाई से कहती है, ‘हमारा हाथ दर्द करता है, इसलिए दीदी करती हैं.’ इसे सुनकर आस पास मौजूद लोग हसने लगते हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती. टीचर फिर पूछते हैं, अगर तुम खुद काम नहीं करोगी तो होशियार कैसे बनोगी? अब बच्ची का अगला जवाब और भी मजेदार होता है… वह कहती है, ‘आज तो मेरी छुट्टी है.’

टीचर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि छुट्टी तो कल होगी. लेकिन बच्ची भी कम नहीं थी. वह तुरंत तर्क देती है कि आज रक्षाबंधन है और उसी वजह से वह काम नहीं करेगी. बच्ची का यह अंदाज़, उसकी जिद और मासूम तर्क पूरे वीडियो को बेहद मनोरंजक बना देता है. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gujjuallrounder नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now