इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी है। हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है, जानकारी के अनुसार नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस भीषण आपदा में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हो गए हैं, इसके बाद धुर्मा गांव में भी बादल फटने की जानकारी मिली, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता हो गए हैं।
जनकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
pc- jagran
You may also like
मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया
स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना ने की मांग, 'यासीन मलिक के कबूलनामे के बाद होनी चाहिए सख्त कार्रवाई'
तुला राशिफल: 20 सितंबर को चमकेगी किस्मत, लेकिन पैसों को लेकर रहें सावधान!
सहदेवी: खेतों में उगने वाली` ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
धनु राशि वाले तैयार हो जाओ! 20 सितंबर को किस्मत चमकेगी या आएगी मुसीबत?