इंटरनेट डेस्क। यूपी के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी ही खतरनाक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। यहां एक छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अभिजीत का सिर फट गया, पेट फटने से आंतें बाहर आ गईं और उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का एलएलबी स्टूडेंट अभिजीत शनिवार रात करीब 9 बजे दवा खरीदने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गया था। वहां दवा के पैसे को लेकर उसका मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर बैठे अमर सिंह के भाई विजय सिंह, उसके दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने अभिजीत के साथ मारपीट दी। उन्होंने चापड़ निकालकर अभिजीत पर हमला कर दिया। एक के बाद एक उसके सिर पर कई वार किए जिससे अभिजीत का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
2 घंटे चला ऑपरेशन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमलावरों ने जमीन पर गिरे अभिजीत के पेट पर भी चापड़ से वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। इतना ही नहीं, जब अभिजीत जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके एक हाथ की दो उंगलियां काट दीं। इतने में अभिजीत की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। लाठी-डंडों के साथ भीड़ देखकर चारों आरोपी भाग निकले। लोग अभिजीत को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 14 टांके लगाए और 2 घंटे तक पेट की सर्जरी की। अभिजीत की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
pc- thoughtco.com
You may also like

महापर्व छठ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवार संग दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

दो साल बाद दक्षिणी इजरायल से हटेगा आपातकाल, रक्षा मंत्री का फैसला

यूरोप को IT वालों की जरूरत, भारतीय ने बताया- किन लोगों को आसानी से मिल जाएगी ये विदेश की नौकरी

अपहरण करके लड़की को ले जा रहे युवकों की स्कूटी का खत्म हो गया पेट्रोल, मौका देखकर भाग निकली पीड़िता

PAK vs SA 1st T20 Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी





