इंटरनेट डेस्क। बिहार में 2 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं और ऐसे में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
मिलेगी करोड़ों की सौगातें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी यहां से 15 मिनट के लिए वे बेगूसराय जिले में भी जाएंगे और औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम गयाजी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। बक्सर के चौसा में पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते लगभग पौने 3 महीने में चौथा बिहार दौरा है। इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज में सभाएं कर चुके है।
6 परियोजनाओं को होगा लाकार्पण
पीएम शुक्रवार को कुल 11735 करोड़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, गंगा नदी पर बने सिमरिया 6 लेन पुल और बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य और बिक्रमगंज- डुमरांव रोड का अपडेशन शामिल है। इनके अलावा पीएम मोदी 1257 करोड़ रुपये की लागत वालीं 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
pc- ndtv.in
You may also like
जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए: PM Modi
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमालˈˈ वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
मेक इन इंडिया बूस्टर : इजमोमाइक्रो ने नेक्स्ट-जेन सेमीकंडक्टर तकनीक की विकसित, शेयरों में उछाल
2025 का बड़ा मुकाबला! Infinix Zero 40 vs Zero Ultra, जानें कौन है आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन?
Rajasthan: शादी के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, भाई ने रिश्तेदार से लिया ऐसा बदला की नहीं रहा अब मुंह दिखाने के....