इंटरनेट डेस्कक। वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग जाती है। उनके प्रवचन सुनने के लिए बड़े बड़े लोग पहुंचते है। लेकिन अभी उनकी तबीयत खराब होने के कारण उनके भक्त भी उनका इंतजार कर रहे है। ऐसे में उनकी तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इससे महाराज के लाखों भक्तों को राहत मिलेगी, श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है, ‘पूज्य गुरुदेव श्रीहित प्रेमानन्द गोविंद शरण जी महाराज का स्वास्थ्य ठीक है।
पदयात्रा को किया गया स्थिगित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दी गई जानकारी के अनुसार गुरुदेव पूर्ववत अपनी दैनिक दिनचर्या में ही स्थित हैं, केवल प्रातः कालीन पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है। इसके साथ ही परिकर ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन भी किया है कि कृपया किसी भी प्रकार की झूठी या निराधार अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं, यह अपडेट हाल ही में प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज भजन मार्ग पर दिया गया है।
वीडियो आया सामने
बता दें कि संत प्रेमानंद जी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी, इसका पता सभी भक्तों को एक वायरल वीडियो के माध्यम से चला, जिसमें प्रेमानंद जी अपने भक्तों को सत्संग सुना रहे हैं लेकिन उनकी आंखें बड़ी मुश्किल से खुल पा रही हैं, उनका चेहरा, आंखें और ओंठ सूजे हुए हैं और एकदम सुर्ख लाल हो रहे हैं, महाराज जी को बोलने में भी तकलीफ हो रही है और उनकी आवाज भी कंपकंपा रही है, हालांकि फिर भी वे भक्तों को ज्ञान की बातें बताते हैं।
pc- news18
You may also like
ऊंट पर कितने लोग थे, पैर देख बता` देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के
महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शतावरी, जानें फायदे
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
Samsung Galaxy M17 5G: 13000 रुपए से कम में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक` घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर