Joke 1:
एक शराबी नशे में धुत होकर एक मंदिर के सामने से प्रतिदिन गुजरता...
और भगवान को प्रणाम कर आगे निकल जाता।
पुजारी हर रोज यही सोचता कि शराबी आखिर नशे में भगवान से कहता क्या होगा?
फिर एक दिन पुजारी ने भगवान शिव जी के स्थान पर गणेश जी की मूर्ति रख दी।
जब शराबी वहां से निकला, तो उसने श्री गणेश को देखकर कहा-
‘अरे छोटू, तेरे पापा से कह देना मैं आया था।’
Joke 2:
मम्मी: बेटा,
छत से कपड़े उठा ला,
बारिश आ रही है!
.
बेटा: मम्मी, अभी तो 40 डिग्री है,
मुझे नहीं लगता बारिश आएगी!
.
मम्मी: अरे, आजकल मौसम को भी
पता नहीं चलता वो कर क्या रहा है,
तू तो उठा ले!
.
बेटा: किसको, मौसम को...
मम्मी- अरे नहीं रे,
कपड़ों को!

Joke 3:
एक आदमी धूप में
छाता लेकर जा रहा था।
.
दूसरा आदमी: क्या हुआ भाई?
धूप में छाता क्यों?
.
पहला आदमी: यार, सुना है आजकल
गर्मी में कभी भी बारिश आ जाती है,
सोचा तैयार रहूं!
.
कहीं पसीना सूखने से पहले ही
बारिश में न भीग जाऊं!
Joke 4:
एक लड़की अपनी सहेली की शादी में
सम्मिलित होने हेतु दूसरे शहर
गई हुई थी।
वहां पर भयंकर गर्मी होने के कारण लड़की परेशान हो गई,
और अपनी मां को फोन लगाया...
.
लड़की (फोन पर): मम्मी, यहां इतनी गर्मी है कि
मेरा मेकअप भी पिघल रहा है!
.
मम्मी का जवाब बड़ा ही लाजवाब था: तो बेटा,
थोड़ी देर फ्रिज में बैठ जाओ!
Joke 5:
भयंकर गर्मी के दिन चल रहे हैं।
और छुट्टी वाले दिन पति महाशय
घर पर आराम फरमा रहे थे।
.
पंखा देखते हुए,
वह अपनी पत्नी से बोला- ये पंखा धीरे क्यों चल रहा है?
.
पत्नी ने लाजवाब जवाब देते हुए पति से कहा- क्या करें,
आजकल गर्मी इतनी है कि...
पंखे को भी
आराम करने का मन करता है!
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
GST बैठक में भिड़े BJP नेता: गोंडा में पत्थरबाजी से मचा हड़कंप!
एक विधवा बहू ने अपनी सास` को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
इस हफ्ते थिएटर में देखने के लिए 8 नई साउथ इंडियन फिल्में
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटता है चालान?