इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद और आगे दो दिनों के लिए भारी के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार, 25 अगस्त और मंगलवार, 26 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया था। इसी आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश की सिफारिश की थी। इसके बाद अवकाश प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा।
आदेश के अनुसार विद्यालय का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ नियमानुसार कार्य करेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी आंगनवाड़ी केन्द्र या विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like
उबर के लिए भारत एक जरूरी मोबिलिटी बाजार: सीईओ
सीबीआई को बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का सरगना गिरफ्तार
ऑनलाइन गेमिंग बिल युवाओं के हित में लिया गया बड़ा फैसला : मनीष जायसवाल
त्योहारों में नौकरी का सुनहरा मौका! Flipkart देगा 2.2 लाख लोगों को रोजगार
सीआरबी सतीश कुमार ने बइरबी-सायरंग नई रेल लाइन परियोजना का किया दौरा