इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार दिवसीय छठ पूजा के शुभ समापन पर देशभर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं की समृद्धि की प्रार्थना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए समर्पित त्योहार के सफल समापन पर अपनी खुशी व्यक्त की।
पीएम ने किया पोस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, आज भगवान सूर्य देव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया। इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान, हमने छठ पूजा की अपनी भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने छठी मैया के भक्तों और उत्सव मनाने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, सभी व्रती भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ इस पावन पर्व का हिस्सा बने हमारे सभी परिवारजनों को हार्दिक बधाई। छठी मैया की असीम कृपा आप सभी के जीवन को सदैव आलोकित रखे।
उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
मंगलवार सुबह, देशभर में श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित किया, जो छठ पूजा के समापन का प्रतीक था। हजारों लोग नदियों, तालाबों और घाटों पर एकत्रित हुए और उन्होंने अनुष्ठान किया तथा समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगा।
pc- news18 hindi
You may also like

EPFO Wage Ceiling: ईपीएफओ के इस महाप्लान से 1 करोड़ को होगा फायदा, ₹10,000 की यह बढ़ोतरी कैसी करेगी कमाल?

यूपी में एसआईआर के मुद्दे पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले, हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिले

भारत बचा लो... पाकिस्तान में एक टमाटर 75 रुपये का हुआ, संसद में मचा बवाल, हिंदुस्तान से मदद की गुहार

रीमा सेन : बॉलीवुड में किया कमाल, साउथ फिल्मों में मचाया धमाल, जानें अब क्या कर रही एक्ट्रेस?

वरुण आरोन बर्थडे: चोटों ने प्रभावित किया करियर, माना गया था भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य




