- प्रियंका चोपड़ा करवाचौथ: विदेश में रहकर भी प्रियंका ने निक के नाम की मेहंदी रचाई।
- निक जोनस नाम चर्चा में: हथेली पर लिखा ‘निकोलस’ नाम सोशल मीडिया पर वायरल।
- बॉलीवुड वापसी: जल्द एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू संग दिखेंगी।
- करवाचौथ के रंग में रंगीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के नाम की लगाई मेहंदी
दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही पति निक जोनस के साथ विदेश में रहती हों, लेकिन भारतीय परंपराओं और त्योहारों से उनका जुड़ाव आज भी उतना ही गहरा है। आने वाले 10 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इस मौके पर प्रियंका ने भी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने अपने पति निक के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा ली है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेहंदी की कई झलकियां दिखाई हैं। तस्वीरों में उनके हाथों पर सजी डिजाइनर मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रही है, जबकि हथेली पर लिखा 'निकोलस' नाम सबका ध्यान खींच रहा है। बता दें, बहुत कम लोग जानते हैं कि निक का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनस है। प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के हाथों में लगी छोटी-सी मेहंदी की झलक भी शेयर की, जिसमें बैकग्राउंड में क्लासिक गाना 'मेहंदी है रचने वाली' सुनाई दे रहा है।
You may also like
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप
'टेन एक्सयू' के साथ तेंदुलकर ने रखा स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में कदम