इंटरनेट डेस्क। 16 अगस्त को पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। ये दिन कृष्ण भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो आप आने वाले दिनों में मथुरा वृंदावन जा सकते है।
मथुरा वृंदावन में कहा घूमे
आप मथुरा घूमने जाएं तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जरूर जाएं। निधिवन, जहां रास रचते हैं राधा-कृष्णवृंदावन का निधिवन एक रहस्यमयी जगह है, जहाँ जन्माष्टमी के समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रात्रि के समय यहां आज भी राधा-कृष्ण रास रचाते हैं।
इन मंदिरों में जा सकते हैं
आप इस्कॉन मंदिर जा सकते हैं, वृंदावन का इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी के अवसर पर एक अलग ही रंग में रंगा होता है। इसके साथ ही आप बांके-बिहारी मंदिर जा सकते है। भगवान कृष्ण के ‘बांके-बिहारी’ स्वरूप को समर्पित यह मंदिर वृंदावन का सबसे प्रिय और प्रसिद्ध स्थान है।
pc- divyahimachal.com
You may also like
प्रसिद्ध फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में हैं उत्तराखंड के धराली-हर्षिल वैली की यादें, आज वहां है बर्बादी की पिक्चर!
अच्छा या बुरा ? आज रविवार का दिन सभी राशियों की लव लाइफ में क्या लाएगा बदलाव, एक क्लिक में जाने अपने प्रेम जीवन का हाल
दान में न करें ये गलतियाँ: जानें अशुभ वस्तुएँ
किडनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदतें और उनसे बचने के उपाय
Aaj Ka Panchang : सोमवार को भाद्रपद प्रतिपदा, जानिए किस समय कोई भी कार्य करना रहेगा शुभ और राहुकाल का पूर्ण विवरण