Next Story
Newszop

Sridevi: बोनी कपूर के साथ रूम शेयर नहीं करती थी श्रीदेवी, खुद पति ने बताई सच्चाई

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी बेशक आज दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्मों में उनका काम आज भी सबको पसंद है। श्रीदेवी अपने काम को लेकर इतनी समर्पित थी कि फिर वो सिर्फ अपने किरदार के बारे में सोचती थीं। उनके समर्पण को देखकर पति बोनी कपूर भी हैरान थे। हाल में उन्होंने बताया कि श्रीदेवी अपने काम के प्रति इतनी समर्पित थीं कि उन्होंने शूटिंग के दौरान एक ही कमरा शेयर नहीं किया।

क्यों नहीं किया रूम शेयर
जानकारी के अनुसार बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ की शूटिंग के दौरान की एक बात बताते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग नोएडा और जॉर्जिया में हुई थी और यह स्क्रिप्ट का 21वां वर्जन था। शूटिंग के दौरान श्रीदेवी ने मेरे साथ रूम शेयर करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि वह किरदार में इतनी डूबी हुई हैं कि पत्नी का रोल निभाने के बजाय सिर्फ मां की तरह जीना चाहती हैं।

नहीं ली फीस
बोनी ने ये भी बताया कि म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए इन्होने अपनी 50 से 70 लाख रुपए फीस नहीं ली थी। काम के प्रति लग्न देख वो खुद हैरान होते थे।

pc- amar ujala

Loving Newspoint? Download the app now