इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दुखद एवं शर्मनाक है।
ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
pc- etv bharat
You may also like
खेल की खबरें: MI-SRH के बीच IPL मैच में बांह पर काली पट्टी बांधेंगे खिलाड़ी और आतंकी हमले से आहत खेल जगत ने किया शोक व्यक्त
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें.. देखते ही फेर लेते हैं मुंह ♩
'हमेशा अच्छा…', संजीव गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद केएल राहुल ने शेयर किया LSG फैन्स के लिए मैसेज
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर यात्रा की 90 फीसदी बुकिंग रद्द: दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियां
LIC की स्मार्ट पेंशन योजना: बुढ़ापे में वित्तीय सुरक्षा का बेहतरीन विकल्प