इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के दौसा जिले में मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा आज सुबह हुआ इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा सैंथल थाना क्षेत्र के बापी के पास हुआ, जहां खाटूश्याम दर्शन कर लौट रही एक पिकअप और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ज्यादातर मृतक बच्चे हैं, जिससे इलाके में शोक का माहौल है, मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके है।
खाटूश्याम से लौट रहे थे वापस
मीडिया रिपोटस की माने तो सभी मृतक खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहे थे और पिकअप वाहन में सवार थे। बताया जा रहा हैं कि पिकअप तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई, इस जोरदार टक्कर में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 7 बच्चे और बाकी महिलाएं शामिल हैं। साथ ही, 15 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। घायलों में से 9 की स्थिति गंभीर बताइ जरा रही है। ये सभी लोग यूपी के बताएं जा रहे है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर
मीडिया रिपोटस की माने तो हादसे की सूचना मिलने पर दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राणा तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और राहत कार्य की मॉनिटरिंग शुरू की। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज गति और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
pc- etv bharat
You may also like
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप को लेकर खोला मोर्चा
सुनिधि चौहान: जुनून, जज्बे और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
शहडोल : पीएम जीवन ज्योति योजना बनी जरूरतमंदों का सहारा, मृतकों के परिजनों को कर्ज से भी छुटकारा
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखेगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक
एशिया कप : वो पांच खिलाड़ी, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन