इंटरनेट डेस्क। दीपावली पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं बाजारों में रौनक देखने को मिल रही हैं। धनतेरस से शुरू होने वाले दीपावली पर्व पर घर की साफ सफाई जोरोशोरों से की जाती है और घर को सजाया जाता है। वैसे दीपावली पर्व पर पूरे घर की रौनक बढ़ जाती है। बता दें कि इस साल दिवाली पर्व 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वैसे आज हम आपको यह बता रहे हैं की दीपावली की सफाई में आपको कुछ ऐसी चीजें दिखती हैं जिससे अनुमान लगता हैं कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं।
दिवाली सफाई में पैसों मिलना
कई बार ऐसा होता है कि साफ सफाई के दौरान कपड़ों के जेब से या पुराने पर्स में पैसे मिल जाते हैं, जिसे पहले कभी रखकर भूल गए हों, सफाई के वक्त ही ऐसा हो तो समझ लें कि आपके घर पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा है।
चावल या अक्षत मिलना
चावल यानी अक्षत का मिलना घर में धन वृद्धि का संकेत देता है, घर के सदस्यों की विलासिता बढ़ने वाली है, इसके अलावा अक्षत का मिलना घर के सदस्यों के शुक्र ग्रह मजबूत होने सा संकेत देता है।
शंख या कौड़ी मिलना
दीपावली की सफाई के दौरान अगर घर के सामान से शंख या कौड़ी निकल आए तो यह एक एक अति शुभ संकेत हैं,. जिसका अर्थ है कि आपके घर में धन संबंधी कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
pc- bookyourown.net
You may also like
3 साल तक पुराने पीएफ खाते में जमा राशि को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर नहीं करवाया, क्या अभी भी मिल सकता है पैसा?
अमित शाह ने जवानों के लिए मां दंतेश्वरी से की प्रार्थना, कहा- 31 मार्च तक देश को नक्सलवाद से कर देंगे मुक्त
तमिलनाडु वाली खांसी की दवा की जांच रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन, मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत की केंद्र कर रहा जांच
मॉयल ने इस वर्ष सितंबर में अब तक का सर्वाधिक उत्पादन 1.52 लाख टन करवाया दर्ज
मुंबई : पीएमओ अधिकारी बनकर 74 लाख की ठगी, ठेकेदार गिरफ्तार