इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर रिश्तों में खटास है। ट्रंप सहित उनके अधिकारी भी भारत पर निशाना साध रहे है। लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लंबे समय तक यह संबंध एकतरफा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका पर भारी-भरकम टैरिफ लगाता था, जिससे व्यापार संतुलन बिगड़ गया था।

मीडिया से चर्चा में कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, हमारा भारत से रिश्ता बहुत अच्छा है। लेकिन सालों तक यह रिश्ता वन-साइडेड था, जिसे मैंने बदल दिया। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका पर दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता था। उन्होंने कहा, “भारत हमसे भारी-भरकम टैरिफ वसूलता था, जबकि हम उनसे कुछ भी चार्ज नहीं करते थे।

हार्ले डेविडसन का दिया उदाहरण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल को भारत में बेचने में दिक्कत होती थी, क्योंकि वहां मोटरसाइकिल पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगता था। उन्होंने कहा, “तो क्या हुआ? हार्ले डेविडसन को भारत जाकर फैक्ट्री लगानी पड़ी ताकि उन्हें टैरिफ न देना पड़े। यही हाल हमारे साथ भी था।
pc- news18 hindi,hindustan,dd news
You may also like
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया
बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा
तमंचे के जोर पर छात्र से मोबाइल छीना, विवाद रोकने आए तीसरे युवक की फिल्न्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई: सुपर बाउल हाफटाइम पर प्रदर्शन की चर्चा