इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल 2025 में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, 20 अक्टूबर के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ समय शाम 7 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। वैसे दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए चांदी का सिक्का बेहद जरूरी होता हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों है।
चांदी का सिक्का क्यों जरूरी है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली पूजा में चांदी का सिक्का बेहद जरूरी होताा है, क्योंकि यह धन, समृद्धि और देवी लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में दिवाली में लक्ष्मी पूजा के दौरान आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सिक्कों का उपयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि दिवाली पूजा में चांदी के सिक्के रखने या चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में आर्थिक समृद्धि आती है।
दिवाली पूजा के बाद चांदी के सिक्के का क्या करें?
जानकारी के अनुसार दिवाली पूजा के बाद चांदी के सिक्के को पूजा घर से उठाकर तिजोरी में रख दें, कहा जाता है दिवाली के दिन ऐसा करने से धन में बरकत होती है और घर का भंडार कभी खाली नहीं होता है, इसके अलावा जिन लोगों को पैसों की तंगी रहती है, वे दिवाली पूजा में इस्तेमाल किए गए चांदी के सिक्के को अपने पर्स में भी रख सकते हैं।
pc- herzindagi.com
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल के राज्यपाल ने राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी
ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने दिया टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को जवाब, रणजी ट्रॉफी में 4 गेंदों में चटकाए 3 विकेट
कर्नाटक भाजपा ने गड्ढों की समस्या को लेकर राज्य सरकार पर उठाए सवाल
माणिक साहा ने अमित शाह से की मुलाकात, तमाम विकास परियोजनाओं पर की चर्चा
अनूपपुर: बिजुरी से आ रही था महिला ने स्टेशन पर बच्चे को दिया जन्म