इंटरनेट डेस्क। दलीप ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। नार्थ जोन की ओर से खेल रहे औकिब नबी ने चार बॉल पर चार विकेट लेकर इतिहास रचने का काम किया है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी में ये कारनामा देखने के लिए नहीं मिला था। उन्होंने कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाने का काम किया है।
जम्मू कश्मीर के हैं औकिब नबी
औकिब नबी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और दलीप ट्रॉफी में नार्थ जोन के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो औकिब नबी से पहले तीन और खिलाड़ी चार बॉल पर चार विकेट ले चुके हैं, लेकिन इससे पहले तीनों खिलाड़ियों ने ये काम रणजी ट्रॉफी में किया है। दलीप ट्रॉफी में ऐसा करने वाले औकिब नबी पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीन खिलाड़ी पहले भी ले चुके विकेट
इससे पहले की बात करें तो रणजी ट्रॉफी में साल 1988 में दिल्ली के शंकर सैनी ने दिल्ली के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2018 में जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुधासिर ने राजस्थान के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे। साल 2024 में मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे।
pc-espncricinfo.com
You may also like
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीन में वार्ता शुरू
उधर पीएम मोदी चीन पहुंचे, इधर चीनी ऐप TikTok ने भारत में कर दिया यह काम, क्या चाइनीज कंपनी की होगी वापसी?
Asia Cup 2025 : भीषण गर्मी के कारण बदली मैच टाइमिंग, इतनी देरी से शुरू होंगे मुकाबले
PM Modi-Xi Jinping Meeting: तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ की निकलेगी काट?
मेष मासिक राशिफल सितंबर 2025 : लाभ के साथ मानसिक बेचैनी भी बढेगी