खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी जलवा देखने को मिलेगा। सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा के पास दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। मैच के लिए मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
वहीं अब इस मैच में शतक लगाने में सफल हो जाते तो ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक होगा। अब तक भारत की ओर से केवल 2 ही बल्लेबाज 50 या उससे ज्यादा शतक जड़ने में कामयाब हो पाए हैं। ये दो बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 और विराट कोहली ने 82 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा 49 शतकों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक विश्व के केवल 9 ही बल्लेबाज 50 या उससे ज्यादा शतक लगा सके हैं। इसमें इनमें रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और जैक कैलिस जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
पर्थ में खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट का 500वां मैच
वहीं पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 660, विराट कोहली ने 550, एमएस धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509 और रोहित शर्मा ने 499 इंटरनेशनल खेले हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तनिष मोबाइल के शोरुम का उद्घाटन
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित : महुआ
जुबीन गर्ग के लिए बनेगा स्थायी समाधि स्थल, असम कैबिनेट का निर्णय
भारी बारिश का रेड अलर्ट! 16-20 अक्टूबर तक बाढ़ का खतरा, IMD की चेतावनी
आर्चना कवी ने रिक वर्जीज से की शादी, जानें उनकी प्रेम कहानी