खेल डेस्क। कुलदीप यादव (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी20 एशिया कप के रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी।
ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सुपर चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 2 अंक हैं।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन जीत हासिल की। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने पवेलियन लौट गए। गिल 10 रन और अभिषेक ने 31 रन का योगदान दिया।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सूर्यकुमार ने 47 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब हासिल करने में सफल रहे।
कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके
इससे पहले भारती की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अक्षर ने महज 18 रन दिए और दो विकेट लिए। वरुण 1 विकेट लेने में सफल् रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 24 रन दिए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
21 सितंबर को जामनगर में मैराथन का आयोजन, युवाओं को फिट और नशा मुक्त बनाना लक्ष्य
मोहन भागवत को शोभा नहीं देती बड़ी-बड़ी बातें करना : राजेश ठाकुर
विपक्ष को बिहार में होता विकास नहीं दिख रहा : चिराग पासवान
Rajasthan: भजनलाल सरकार करने जा रही हैं ये बड़ा काम, लोगों को मिलेगा विशेष लाभ
Emmys 2025: द पिट बनी Outstanding Drama Series की विजेता