Next Story
Newszop

अब इस विदेश लीग में खेलेंगे Ashwin! ऑक्शन में भेजा अपना नाम

Send Push

खेल डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान किए जाने के बाद स्पिनर आर अश्विन ने अब विदेशी लीग्स में खेलने के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। अब उनका आईएलटी20 में जलवा देखने को मिल सकता है।

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उन्होंने ऑक्शन में अपना नाम भेज दिया है। आर अश्विन पर अगर कोई टीम दांव लगाती है तो वह संन्यास के बाद पहली बार किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

आईएलटी20 का अगला सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा। खबरों के अनुसार, टूर्नामेंट के आयोजक पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन के साथ बातचीत कर रहे हैं और नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम नीलामी सूची में शामिल किया जा सकता है। टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी जारी है। नीलामी में नामांकन की अंतिम तारीख 10 सितंबर तय की गई है। आपको बता दें कि आर अश्विन आईपीएल में अन्तिम बार पांच बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते नजर आए थे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now