आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद विराट ने ऑरेंज कैप की रेस में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया था। लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने उन्हें पछाड़ते हुए यह ताज अपने नाम कर लिया है। इस घटनाक्रम ने आईपीएल की ऑरेंज कैप की दौड़ को और भी रोमांचक बना दिया है।
विराट कोहली से छिन गया नंबर वन का ताज27 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 51 रन की शानदार पारी खेली थी और इस सीजन में 443 रन पूरे कर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के उभरते सितारे साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही साई सुदर्शन ने एक और धमाकेदार पारी खेलते हुए विराट को पछाड़ दिया।
साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 30 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस प्रदर्शन के बाद उनके कुल रन 456 हो गए हैं, जो विराट से अधिक हैं। खास बात यह है कि साई सुदर्शन ने ये रन विराट से एक पारी कम खेलकर बनाए हैं, जिससे उनकीConsistency और प्रभावशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
साई सुदर्शन का कमालसाई सुदर्शन ने इस सीजन में 9 मैचों में सिर्फ एक बार सिंगल डिजिट स्कोर किया है और बाकी सभी मुकाबलों में 30 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी औसत 50.67 रही है, और उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस सीजन के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं।
ऑरेंज कैप की दौड़ में और भी सितारे शामिलआईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप के लिए मुकाबला बेहद कड़ा हो गया है। साई सुदर्शन और विराट कोहली के अलावा, सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 427 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 404 रन और मिशेल मार्श 378 रन बनाकर इस दौड़ में बने हुए हैं। वहीं शुभमन गिल भी 389 रन के साथ पीछे नहीं हैं।
आने वाले मैचों में बढ़ेगा रोमांचऑरेंज कैप की यह जंग अब और दिलचस्प हो गई है। हर मैच के साथ टॉप बल्लेबाजों के बीच रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले मुकाबले तय करेंगे कि आखिरकार सीजन के अंत में कौन इस प्रतिष्ठित कैप का हकदार बनेगा। विराट कोहली के फैंस को उम्मीद होगी कि वह एक बार फिर शानदार पारी खेलकर अपना खोया ताज वापस हासिल करें।
You may also like
बंगाल में सेना के जवान के घर पर लगा धमकी भरा पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी
रायपर : बटनदार चाकू व एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ : तीन आरोपितों के कब्जे से पचास लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त
हिसार के दौरे पर आई 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इजराइल का ऐलान: भारत जो चाहे हम उसे देने को तैयार, 7 अक्टूबर की याद दिलाता