इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कांग्रेस भी अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब कांग्रेस की ओर से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए जय हिंद सभाएं शुरु की जाएगी। कांग्रेस की ओर से ये अभियान 24 से 31 मई तक देश के 16 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान के कई नेताओं ने कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है।
जय हिंद सभाओं के लिए कांग्रेस ने जिन वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरीश चौधरी और जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। इसी के तहत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को चंडीगढ़ और हरीश चौधरी को हल्द्वानी और भंवर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को गुवाहाटी में सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस की इन सभाओं में केवल राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस के इन नेताओं को भी मिली है बड़ी जिम्मेदारी
इस अभियान के तहत शिमला के लिए अजय माकन, जबलपुर के भूपेश बघेल, बाड़मेर के लिए रणदीप सुरजेवाला, बेंगलुरु के लिए केसी वेणुगोपाल, मुजफ्फरपुर के लिए गौरव गोगोई, पुणे के लिए पवन खेड़ा, भुवनेश्वर के लिए दीपेंद्र हुड्डा, पठानकोट के लिए कन्हैया कुमार, गोवा के लिए कर्नल रोहित चौधरी और कोचीन के लिए अनुमा आचार्या को जिम्मेदारी दी गई है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जब टर्बुलेंस में फंसे इंडिगो के कुछ विमान यात्रियों को लगा अब मौत क़रीब है, जानिए कितना ख़तरनाक होता है एयर टर्बुलेंस
पीएम ने किया पुनर्विकसित मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, वीडियो में जानें अमृत भारत स्टेशन योजना में 3 करोड के काम हुए
Jaisalmer के पोकरण में मिट्टी में दबने से ढाई साल के मासूम की मौत, खेलते समय हादसे का शिकार हुआ मासूम
12वीं कक्षा के परिणाम जारी होते ही 10th Result 2025 पर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए कब होगा जारी ?
कटिहार में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए खरीफ कर्मशाला आयोजित