अगली ख़बर
Newszop

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिलने पर Sachin Pilot ने बोल दी है ये बड़ी बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच से आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिल गई है। विनोद जाखड़ के साथ ही उनके दो साथियों को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है।

लगभग 17 दिनों तक जेल में रहने के बाद जाखड़, किशोर चौधरी और महेश चौधरी को जमानत दी गई है। वह आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिलने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि आज कई दिनों बाद राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को जमानत मिली है। मुझे प्रसन्नता है कि विनोद जाखड़ और उनके साथियों ने इस पूरी लड़ाई में साहस और हौसला दिखाया और डरे नहीं। उनका यह संघर्ष वास्तव में सराहनीय है। मैं आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें