जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निम्बाहेड़ा के बिनोता में आंगनवाड़ी केंद्र में जर्जर भवन से प्लास्टर और मलबा गिरने के कारण मासूम बच्चों के घायल होने की खबर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि निम्बाहेड़ा के बिनोता में आंगनवाड़ी केंद्र में जर्जर भवन से प्लास्टर और मलबा गिरने के कारण मासूम बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। भाजपा सरकार की नाकामी और प्रशासनिक लापरवाही से हर दिन इस तरह की भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेशभर की हजारों स्कूलें और आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया। खस्ताहाल भवन बार-बार चेतावनी दे रहे हैं लेकिन सरकार सोई हुई है।
मुख्यमंत्री जी, ऐसे जर्जर भवनों का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर तत्काल मरम्मत का काम शुरू कराएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो और भविष्य में कोई मासूम दुर्घटना का शिकार न बने। ईश्वर से घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
PC:morningnewsindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टेबल फैन लगाते समय करंट की चपेट में आई वृद्धा, मौत
मां विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों श्रद्धालु हुए नतमस्तक
पीयूष गोयल का कतर दौरा: व्यापारिक रिश्तों और एफटीए पर महत्वपूर्ण चर्चा
भुवनेश्वर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईएएनएस-मैटराइज सर्वे को लेकर भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने जताई खुशी
मैं 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं था : आयुष्मान खुराना