जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दो दिन पहले गौशाला संचालकों द्वारा मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी देने को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। संभवतः भाजपा सरकार की तरह भाजपा संगठन भी पर्ची से ही चल रहा है। दो दिन पहले गौशाला संचालक मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं और गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाला आपका संगठन और सरकार सो रहे हैं। अब कहीं गौशाला संचालकों को ही धर्म के खिलाफ न बताने लग जाना।
वहीं जूली ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि खेड़ी बहादुर, गोविंदगढ़ (अलवर) में मासूम वकार की निर्मम हत्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मासूम भी सुरक्षित नहीं रहे। यह भाजपा सरकार की नाकामी और लचर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है।
दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए
मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Mumbai Police Encounter: मुंबई में कब हुआ था पहला बड़ा एनकाउंटर? अंडरवर्ल्ड को मिट्टी में मिलाने वाली पुलिस की एनकाउंटर हिस्ट्री जानिए

जोकर जो केवल मर्दों को बनाता था निशाना, 33 हत्याओं का दोषी, सच्ची घटना पर आधारित थी IT के 'पेनीवाइज' की कहानी!

8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!

बुलडोजर चलाने वाले नेताओं की बिहार में एंट्री नहीं होनी चाहिए, मीसा भारती ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना

Crorepati Tips: 16 महीनों में कमा डाले 20000000 रुपये, 29 साल के युवक ने कैसे बनाई इतनी नेटवर्थ, क्या आप भी कर सकते हैं ऐसा?




