खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारत की वनडे और टी20 टीमों को आज ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
वहीं वनडे टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में चुना गया है। मुख्य विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल का सौंपी गई है। वहीं वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जूरेल को टीम में शामिल किया गया है। अभिषेक शर्मा को अभी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।
भारतीय वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, एनके रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
PC:crictoday,espncricinfo,indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गौतमबुद्धनगर: नवरात्रि में वाहनों की बिक्री ने बनाए रिकॉर्ड, 6 हजार से अधिक वाहनों का हुआ पंजीकरण
कोलकाता को एनसीआरबी ने बताया सबसे सुरक्षित शहर, भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों को सम्मानित किया
राजस्थान: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
खतरे में विधायक सतीश दास का टिकट! लालू-राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार विरोध