इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 53,749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दिन में दो सत्रो में हो रही है। परीक्षा के दूसरे नकल के आरोप में एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार, गिरफ्तार अभ्यर्थी अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था। पुलिस ने महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से आरोपी को पकड़ा है।
खबरों के अनुसार, राजधानी जयपुर की अशोकनगर थाना पुलिस ने मुरलीपुरा निवासी आरोपी रवि कुमार झाझड़िया को गिरफ्तार किया। बीटेक ग्रेजुएट रवि कुमार झाझड़िया तमाम सुरक्षा इंतजाम को चकमा देकर सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही आरोपी ने अपनी स्मार्ट वॉच से पेपर की फोटो भी खींची। इसी दौरान इनविजिलिटेलर को शक होने पर अभ्यर्थी से पूछताछ की। अभ्यर्थी किसी भी डिवाइस के होने से इनकार किया। मौजूद पुलिस और केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी रवि कुमार झाझडिया की पेंट खुलवाकर तलाशी ली गई तो पेंट के नीचे पहने हाफ पेंट में स्मार्ट वॉच मिली।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है पुलिस
खबरों के अनुसार, एडिशनल डीसीपी पूनम चंद बिश्नोई ने इस संबंध में जानकारी दी कि आरोपी से स्मार्ट वॉच बरामद कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी रवि कुमार झाझड़िया का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। पुलिस की ओर से जल्द ही मामले में अन्य खुलासा किया जा सकता है।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत के शहरों में 'पुर', 'आबाद' और 'गंज' क्यों जुड़ते हैं? इतिहास से जुड़ी दिलचस्प कहानी
नई-नवेली दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान
ब्रेस्टमिल्क बेचने का धंधा करती` है महिला, बॉडी बिल्डर्स पीकर हो जाते हैं तगड़े, लाखों की है कमाई
शादी में जेवरात को लेकर हुआ हंगामा, दूल्हा बना बंधक
शहीद असम राइफल्स के दो वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, मणिपुर सरकार ने घोषित किया अनुदान