अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह चौथे टी20 में हासिल करेंगे ये दो बड़ी उपलब्धियां!

Send Push

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला कल खेला जाएगा। क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक स्पेशल शतक पूरा करने का मौका होगा।

जसप्रीत बुमराह इस मैच में दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। वह अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 18.02 के औसत से 98 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। मौजूदा टी20 सीरीज में बुमराह अब तक केवल 2 विकेट हासिल कर सके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 17 मैचों में 24 के औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं। चौथे टी20 मैच में एक विकेट लेने के साथ ही वह पाकिस्तानी टीम के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल को पीछे छोड़ देंगे। इससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें