जयपुर। भजनलाल सरकार अब सरकारी सेवाओं और योजनाओं को गांव स्तर तक पहुंचाने और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए राज्य के सभी जिलों में 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इसी के तहत जयपुर में भी ये आयोजन होगा।
जयपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार जैन ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम सप्ताह में 17, 18 और 19 सितम्बर को प्रतिदिन दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले सहकार सदस्यता अभियान के शिविर भी इन्हीं ग्रामीण सेवा शिविरों के साथ एक ही स्थल पर आयोजित होंगे।
देवेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इन शिविरों में राजस्व विभाग लंबित फार्मर रजिस्ट्री का निस्तारण, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड, न्यायालयों के लंबित नोटिसों की तामीली, कुरेजात रिपोर्ट तैयार करना, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण तथा मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने और वितरित करने, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से संबंधित कार्य करेगा। ग्रामीण विकास विभाग बीपीएल परिवारों का सर्वे करेगा तथा सांसद और विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम से विद्यालयों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के कार्य करवाएगा।
ये कार्य भी होंगे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावास रखरखाव और यूडीआईडी कार्ड जारी करने का कार्य करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मातृत्व पोषण योजना लागू करेगा और श्रम विभाग टूलकिट एवं औजार सहायता योजना संचालित करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग जनहानि, पशु हानि और मकान क्षति संबंधी आवेदन प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी करेगा। जल संसाधन विभाग जलभराव वाले क्षेत्रों की निकासी कार्ययोजना तैयार करेगा, कॉजवे निर्माण, बांधों की ऊँचाई बढ़ाने और गेट लगाने के प्रस्ताव बनाएगा, अतिक्रमण हटाएगा तथा क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा भी शिविर में कई कार्य होंगे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IP69 रेटिंग और 360° आर्मर डिज़ाइन के साथ आ रहा है Oppo F31 – गिरने पर भी नहीं होगा खराब?
महिलाओं में बाल झड़ना, पीली त्वचा और चक्कर, आयरन की कमी के बड़े अलार्म!
BGMI 4.0 में नया Mortar हथियार और redesigned Erangel – गेमर्स के लिए बड़ा बदलाव
दलीप ट्रॉफी : यश राठौड़ की 194 रन की पारी के दम पर दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ मजबूत स्थिति में मध्य क्षेत्र
Redmi A4 5G, Realme P3 Lite या Infinix Note 50x – कैमरा और गेमिंग में कौन है सबसे दमदार?