Next Story
Newszop

Vastu Shastra: पर्स बदलने से पहले करें आप भी ये उपाय, लक्ष्मी जी की बनी रहेगी आप पर कृपा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। हम चाहे घर का निर्माण करें या फिर घर में कुछ नई चीज खरीदें। ऐसे में आपके पर्स का भी वास्तु से जुड़ा बहुत बड़ा महत्व है। वैसे पर्स तो सभी लोग रखते हैं मगर उसे फटने या पुराने होने के बाद भी नहीं बदलते। जिसका हमारी आर्थिक हालात पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए पर्स को बदलना जरूरी है। पर्स बदलने के कुछ उपाय है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है।

करें यह उपाय

अपने लकी पर्स को सीधा फेंकना नहीं चाहिए, यह नुकसान दायक हो सकता है

पुराने पर्स में एक रुपय के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर रख दें और उसमें चावल के कुछ दाने भी डाल दें, इसे रात को ऐसे ही छोड़ दें।

अगले दिन होते ही इससे नए पर्स में रखें

इस उपाय को करने से पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में आ जाती है।

यदि आपका पुराना पर्स आपके लिए सौभाग्यशाली रहा है या विशेष यादों से जुड़ा है, तो उसे तिजोरी में सुरक्षित रखें

फटे हुए पर्स को तिजोरी में न रखें, पहले उसकी सिलाई या मरम्मत करवा लें

तिजोरी में रखा पर्स कभी खाली न हो, उसमें चावल, सिक्के, नोट या रूमाल ज़रूर रखें।

pc-

Loving Newspoint? Download the app now