जयपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर और सदन में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी कर भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया है। वहीं टीकाराम जूली ने कानून-व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से एक दिन की चर्चा की मांग की।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में जूली ने कहा कि अध्यक्ष आपसे आग्रह है कि कानून व्यवस्था पर एक दिन की चर्चा कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार कहीं नजर नहीं आ रही। जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की बदहाल कानून व्यवस्था, जनता में खौफ, गुंडे-बदमाश बेखौफ, सरकार जवाब दो, क्यों हो मौन? जवाब मांगे जाएंगे, जवाब देने पड़ेंगे। कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सदन को स्थागित करना पड़ा।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IND vs WI: एक पारी ने बचा लिया करियर, बार-बार मिल रहे मौके को बर्बाद कर रहा था ये खिलाड़ी
तामुलपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
घबराइए मत, सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी
नया वायरस मचा रहा हाहाकार: इस देश में आपातकाल, सीमाओं पर सख्ती, स्कूल-कॉलेज बंद!
Health: अगर आपको दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ लीजिए आपको है एंजियोप्लास्टी कराने की जरूरत; जानें यहाँ