खेल डेस्क। भले ही महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ रविवार को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में स्मृति मंधाना ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वहीं वनडे में अपने पांच हजार रन भी पूरे किए।
मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। स्मृति मंधाना का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में यह लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पिछली पांच पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतकों से 485 रन बनाए हैं।
वनडे में स्मृति मंधाना ने पूरे किए पांच हजार रन
रविवार को अर्धशतक लगाने के साथ ही स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने दो विरोधी टीमों के खिलाफ लगातार पांच बार पचास प्लस स्कोर बनाया है। इससे पहले मंधाना ने 2017-2024 के बीच वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांच मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। स्मृति मंधाना अभी तक टीम इंडिया की ओर से 112 वनडे मैचों में कुल 5022 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
एलिसा हीली के शतक से ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
मैच में स्मृति मंधाना (80 रन) और प्रतिका रावल (75 रन) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली (107 गेंदों में 142 रन) की शतकीय पारी से लक्ष्य सात विकेट गंवाकर हासिल किया। एलिस पैरी ने 47 रन और एश्ले गार्डनर ने 45 रन का योगदान दिया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया
ओडिशा : सीएम माझी ने दुर्गापुर पीड़िता से की बात, कहा- 'सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी'
एनडीए कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मौत पर गहराया सस्पेंस, परिजनों ने लगाए रैगिंग और प्रताड़ना के आरोप
मध्य प्रदेशः इंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ …` दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह