रांची से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंग रोड पर तेज़ रफ्तार में दौड़ती एक XUV अचानक अनियंत्रित हो जाती है और सीधे साइड वॉल से टकरा जाती है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार आधी हवा में झूलती रहती है। अगर कुछ इंच नीचे होती, तो पूरी गाड़ी ब्रिज से नीचे गिर सकती थी। गाड़ी में मौजूद लोगों की किस्मत उस वक्त पूरी तरह साथ थी। दीवार पर अटकने की वजह से XUV संतुलन में रही और एक बड़ा हादसा टल गया।
मैं काफी देर तक सोचता रहा — ये पुल की रेलिंग पर आखिर चढ़ी कैसे होगी? 🤔 pic.twitter.com/ffC0mNCRIX
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) October 17, 2025
मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की भी सांसें थम गईं। लोग डर और राहत दोनों के मिश्रण में वहां मौजूद थे। कई लोगों ने कहा — “भगवान ने बचा लिया!”। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर और कार में बैठे लोग सकुशल हैं, लेकिन इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह घटना भाग्य और सतर्कता का मिश्रण थी। एक यूज़र ने लिखा — “इतनी तेज़ रफ्तार में अगर थोड़ी देर का लापरवाही होती, तो ये हादसा अनहोनी बन जाता।” वहीं दूसरे ने कहा — “वाह, भगवान की कृपा! ऐसी ही घटनाएं हमें सतर्क रहने की सीख देती हैं।”
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड रिज्यूमे, लिखा- पूरी योग्यता` जाननी है तो दो नौकरी
दिल का दौरा पड़ने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, जानिए क्या हैं लक्षण और कैसे रोका जाए!
सिरमौर में दीपावली से लेकर भाई दूज तक बनाये जाते हैं पारम्परिक पहाड़ी व्यंजन
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 21 अक्टूबर 2025 : आज मंगलवार का बना है चंद्र मंगल योग, जानें मेष से मीन तक किन-किन राशियों का होगा मंगल ही मंगल
दीपावली के बाद युद्धस्तर पर शुरू होंगे हल्द्वानी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य